कर्मचारियों को लेकर सौ से ज्यादा बसें रवाना

शिमला – लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को लेकर 100 से अधिक बसें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना हुईं। पहले चरण में शिमला व कुल्लू से बसें कर्मचारियों को लेकर भेजी गई हैं। निगम प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के तहत कुल्लू से 52 बसें मनाली, आनी, बंजार के विभिन्न क्षेत्रोें के लिए भेजी गई हैं, जबकि शिमला के रामपुर, रोहडू व शिमला से 48 बसें अलग-अलग क्षत्रों के लिए कर्मचारियों को लेकर रवाना हुई हैं। पहले चरण में बसों के चुनाव ड्यूटी में होने से जनता को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा, मगर 17 मई को पथ परिवहन निगम की एक हजार से अधिक बसें लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर रहेगी। ऐसे में जनता को इस दिन बसों को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बसों को चुनावी ड्यूटी पर भेजने के लिए  निगम प्रबंधन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक पंकज सिंघल ने खबर की पुष्टि की है।