कांग्रेस ने चुनाव आयोग के फैसले को लोकतंत्र के इतिहास में काला धब्बा बताया

नई दिल्ली – पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार रात दस बजे के बाद नौ लोकसभा सीटों पर किसी भी तरह के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए जाने के फैसले के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए इसे लोकतंत्र पर काला धब्बा करार दिया, साथ ही कहा कि आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। चुनाव आयोग के फैसले पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीत सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी निर्भीकता और निष्पक्षता के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन अब जब निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया खतरे में है तो आयोग डरा, थका, असहाय और असमंजस की स्थिति में दिख रहा है। ऐसा लगता है चुनाव आचार संहिता अब मोदी की चुनाव प्रचार संहिता बन गई है। आयोग ने अपनी विश्सनीयता खो दी है। कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी और शाह  के आगे चुनाव आयोग नतमस्तक हो गया है। आयोग के फैसले के मोदी की रैली का रास्ता साफ हो गया है।