कामी में ब्रेक दि टैबू कार्यशाला

पंचकूला। वर्ल्ड मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर अंकित धारीवाल मेमोरियल ट्रस्ट के अधीन किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम मंगला के अधीन ब्रेक दी टैबू चुप्पी तोड़ो, नामक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन पंचकूला जिले के गांव कामी के राजकीय उच्च स्कूल में किया गया। जिसमें 25 बालिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को पर्ची पर लिख कर प्रशिक्षकों को दिया। पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से मासिक धर्म प्रक्त्रिया से जुड़ी भ्रांतियों पर चर्चा कर उन्हें ज्ञान  दिया गया। कार्यक्त्रम की संचालक मंगला परियोजना की समन्वयक व अंकित धारीवाल मेमोरियल ट्रस्ट की महासचिव अधिवक्ता रिम्पल सोही ने बताया कि हम अंतरराष्ट्रीय वाश यूनाइटेड द्वारा चलाए जा रहे विश्व स्तरीय  कैमपेन  का हिस्सा है और आज हम किशोरी स्वास्थ्य पर चर्चा करने के लिए यहां इक्कट्ठे हुए है। धारीवाल ने भी बताया कि संस्था द्वारा अब तक 15 हजार युवतियां जागरूकता कार्यशालाओं में भाग ले चुकी हैं।