कार में खराबी बताकर उड़ाया सामान

पंचकूला। शातिर चोरों ने इशारा कर चलती कार को रुकवाया और झांसा देकर कार मालिक का लैपटॉप चोरी कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता रोहित मागो निवासी जीरकपुर पंजाब ने बताया कि वह अपनी कार से बद्दी स्थित अपने कार्यालय जा रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह पिंजौर बद्दी मार्ग पर जैसे ही शौरी अस्पताल के समीप पहुंचा, तो दो स्कूटर सवारों ने कार की ओर इशारा कर बताया कि कार में कुछ खराबी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कार रोक कर उसकी कार का ड्राइवर नीचे उतरा और कार की जांच करने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि बोनट खोल कर कार को चेक किया, तो कार में कुछ भी खराब नहीं लगा और शिकायतकर्ता व ड्राइवर कार में बैठ कर बद्दी की ओर चल दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह बद्दी स्थिति अपने कार्यालय में पहुंचा, तो देखा कि उसका कार में रखा लैपटॉप गायब है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।