किसानों को जल्द मिले क्लेम

उपायुक्त पंचकूला ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए आदेश

पंचकूला -उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने कृषि विभाग और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी बीमा कंपनियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की लंबित क्लेम राशि एक सप्ताह में उनके खाते में डालना सुनिश्चित करें। उपायुक्त बुधवार को जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक के दौरान इस योजना के तहत किसानों को क्लेम राशि जारी करने के बारे में बीमा कंपनी और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। कृषि विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2018 में स्थानीय आपदाओं से फसलों का नुकसान होने के संबंध में किसानों के 374 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से ओरेंटल इंसोरेंश कंपनी द्वारा 331 किसानों को एक करोड़ रुपए की क्लेम राशि का भुगतान किया जा चुका है। स्थानीय आपदाओं के अतिरिक्त बीमा कंपनी द्वारा औसत पैदावार के आधार पर किसानों के 43 लाख रुपए की क्लेम राशि दी गई है। उपायुक्त ने इन आवेदनों के बारे में भी बीमा कंपनी के अधिकारियों को आदेश दिए है कि वे 15 दिन के अंदर किसानों की क्लेम राशि का भुगतान करें अन्यथा फसल बीमा कंपनी के निर्देशानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा।

467 किसानों ने किया आवेदन

उन्होंने बताया कि इस सीजन में बीमा कंपनी द्वारा अभी तक 17 किसानों को क्लेम राशि नहीं दी गई है। इसके अलावा 26 ऐसे किसान हैए जिनके क्लेम बैंकों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीकृत नहीं किए गए थे, इन मामलों में बैंकों द्वारा स्वयं क्लेम का भुगतान किया जाना है। उन्होंने बताया कि रबी सीजन 2018-19 में फसलों के स्थानीय आपदाओं के नुकसान के क्लेम के लिए 467 किसानों ने आवेदन किया हुआ है।