कुर्सी दौड़ में योगेश ने चमकाया नाम

चुराह, सुरंगानी, चुवाड़ी, साहो—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेईगढ़ में शनिवार को बैग फ्री डे मनाया गया। इस दौरान छात्रांे ने अध्यापकों की अगवाई में बघेईगढ़ बाजार व गांव में नशे के खिलाफ रैली निकाली। उन्होंने स्लोगनों व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की नसीहत दी। इसके बाद बच्चों से योगा भी करवाया गया। बालसभा व भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। पाठशाला के प्रधानाचार्य सुमन मिन्हास ने कहा कि बैग फ्री- डे के दिन बच्चों ने रैली निकाल नशे के खात्मे के प्रति लोगों को जागरूक किया। और साथ ही छात्रों के लिए योगा व बालसभा का भी आयोजन किया गया।  उधर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहणु मैं बैग फ्री डे बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष आशा देवी तथा पंचायत प्रधान पवन कुमार विशेष तौर से उपस्थित रहे। बैग फ्री डे पर स्कूल में बच्चों से विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई। पांचवी कक्षा की निशा देवी ने बाजी मारी। कुर्सी दौड़ में चौथी कक्षा के योगेश ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर रेस में नीतिश विजेता रहा। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में नीतिश ठाकुर व योगेश ठाकुर की जोड़ी ने पहले स्थान पर रही। स्कूल के अध्यापक देवपाल सिंह बलौरिया और स्कूल प्रंबधन समिति की अध्यक्ष आशा देवी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने बाले बच्चों को अपने स्तर पर पेंसिल तथा कापी बांटकर पुरस्कृत किया। इधर, भटियात उपमंडल की राजकीय माध्यमिक विद्यालय गेहरना में बैग फ्रीड पर विद्यालय विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। वालीबाल के अंर्तसदनीय मुकाबले में हिमालयन सदन प्रथम स्थान पर रहा। शार्ट पुट में विकास प्रथम तथा शिवांग द्वितीय स्थान हासिल किया। सामान्य ज्ञान क्विज कंपीटीशन आठवीं कक्षा की नीतिका ने पहला व तमन्ना ने दूसरा स्थान पाया।इस मौके पर पाठशाला के इंचार्ज ओमप्रकाश, नवनीत कुमार, तेज सिंह व शारीरिक शिक्षक पुरुषोत्तम सिंह के अलावा बीएड प्रशिक्षु अध्यापक पूनम, पवन व शिक्षानी आदि मौजूद रहे। उधर, हाई स्कूल प्लयूर में भी शनिवार को बैग फ्री डे मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने स्कूल परिसर के इर्द- गिर्द साफ- सफाई का कार्य किया। तदोपरांत छात्रों के लिए गणित पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसका संचालन गणित विषय के प्रवक्ता करुण कुमार ने किया।  प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्याध्यापिका रेखा शर्मा ने पुरस्कृत भी किया।