केंद्र ने दिए नोटबंदी जीएसटी जैसे जख्म

पालमपुर-घुमारवीं में मोदी सरकार पर जमकर बरसे सांसद आनंद शर्मा

पालमपुर, घुमारवीं – नरेंद्र मोदी ने पांच साल में सिर्फ लोगों को यातनाएं ही दी हैं। नोटबंदी  और जीएसटी  से लोग आहत हुए हैं। कुछ ऐसी ही बातें गुरुवार को राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने पालमपुर के गांधी ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के घुमारवीं में रामलाल ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।  उन्होंने कहा कि नोटबंदी गलत निर्णय था। बैंक के बाहर कतारें लगी रहीं। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जीएसटी एक्ट से करोड़ों लोग स्वरोजगार से भी वंचित हो गए। उन्होंने कहा कि देश बदलाव चाहता है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को धोखा दिया। पीएम देश की जनता से माफ मांगे कि अच्छे दिन नहीं, बल्कि बुरे दिन दिन आए हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी सबसे अधिक विज्ञापन पर खर्च करने वाली पार्टी बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेता अपने अभियान में भावनात्मक अपीलों का सहारा ले रहे हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि आज सैनिक शहीद हो रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार उन पर भी राजनीति कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सिर्फ काम करने में विश्वास रखते थे, न कि अपने गुणगान में। आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ दो लोग चला रहे हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ही मुख्य भूमिका है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी आतंकवाद के शिकार हुए थे, लेकिन मोदी हर मंच से उनकी निंदा ही करते हैं। गुरुवार को पालमपुर में आयोजित जनसभा के दौरान विधायक आशीष बुटेल, राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता शेरगिल, पूर्व विधासभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल व मदन दीक्षित ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर किशोरी लाल, जगदीश सिपहिया, रोशन लाल चौधरी, लोकेंद्र ठाकुर, विजय कुमार आदि पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।