कोविंद, राहुल, सिसोदिया ने किया मतदान

नयी दिल्ली – राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मकान समेत अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
श्री कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। श्री गांधी, श्री केजरीवाल और श्री माकन ने नयी दिल्ली में संबंधित मतदान केंद्रों में अपना वोट डाला। श्रीमती दीक्षित ने निजामुद्दीन, श्री सिसोदिया ने पांडवनगर तथा श्री गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में मतदान किया। इस मौके पर श्रीमती दीक्षित ने कहा, “हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।” श्री सिसोदिया ने कहा, “मैंने दिल्ली में पूर्ण राज्य के लिए वोट दिया है।’ उन्होंने जनता से आगे आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पूर्व क्रिकेटर एवं भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने पत्नी नताशा जैन के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे वोट डालने के लिए मतदान केंद्र में कतार में लगे हुए हैं। उन्होंने लिखा, “मैंने अपना काम कर दिया। अब आपकी बारी है दिल्ली के लोगों, मतदान कीजिए।” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ गुड मार्निंग दिल्ली। अपना वोट देने जाएं। अपना वोट उनको दें जो आपके लिए काम करते हैं। उनके लिए वोट न दें जो नफरत फैलाते हैं और दिल्ली का काम रोकते हैं। आपका वोट देश बदल सकता है।”