‘क्राउन क्रिकेट का’ कब्जाने पहुंची कोहली एंड कंपनी

मुंबई – आईसीसी विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया बुधवार को लंदन पहुंच गई। कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया बुधवार तड़के मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुई थी। भारत ने वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार वनडे विश्वकप खिताब जीता था और अब विराट की कप्तानी में वह खिताब की प्रबल दावेदार के तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट में उतरेगी। विश्वकप में 10 टेस्ट दर्जा प्राप्त देश खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगे। सभी टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबले खेलेंगी तथा टीमों को ग्रुपों में विभाजित नहीं किया गया है।

25 को न्यूजीलैंड, 28 को बांग्लादेश के साथ अभ्यास मैच

भारतीय टीम वर्ल्डकप में पांच जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड (25 मई) और बांग्लादेश (28 मई) के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी।