खजियार पंचायत में ग्रामीणों ने जाना कानून

चंबा ।  ग्राम पंचायत खजियार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभय मंडयाल ने की। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभय मंडयाल ने शिविर में कानूनी सहायता प्राप्त करने, वन संपदा, मोटर वाहन अधिनियम, आरटीआई व महिला अधिकारों सहित अन्य कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा की विधिक सेवा प्राधिकरण असहाय, दिव्यांग, औरतों, बच्चों, औद्योगिक कामगार मानसिक अस्वस्थ, हिरासत में रखे गए लोग, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित, एड्स से पीडि़त, संप्रदायिक दंगे जातीय हिंसा, बाढ़, भूकंप व  गरीब व्यक्तियों को जिनकी समस्त साधनों से वार्षिक आय एक लाख से कम हो तथा वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो और वार्षिक आय दो लाख से काम हो को कानूनी सहायता प्रदान करता है।   शिविर में अधिवक्ता गौरव शर्मा व बलि राम ने भी विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। इस अवसर पर देश राज, निदेशक कृषि एवं ग्रामीण बैंक, प्रधान ग्राम पंचायत खजियार पूजा देवी व नायब तहसीलदार चंबा सुशील कुमार भी उपस्थित रहे।