खाई में गिरी बोलेरो, तीन की मौत

चंबा के चुराह में नकरोड़-चांजू मार्ग पर पेश आया दर्दनाक हादसा, तीसा अस्पताल भेजे शव

चुराह – चंबा जिला के चुराह उपमंडल के नकरोड-चांजू संपर्क मार्ग पर शुक्रवार शाम एक बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वाहन में तीन ही लोग सवार थे। यह वाहन एक निजी परियोजना में अनुबंध पर लगा हुआ था। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तीसा अस्पताल भिजवा दिया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पांच बजे निजी परियोजना साइट से बघेईगढ़ की ओर आ रही बोलेरो चुरसियो मोड के पास अचानक फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे मृतकों के शवों को ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर सड़क तक पहुंचाया। दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान हेमराज पुत्र टेक चंद गांव टोपी, प्रवीण उर्फ पंकू पुत्र ताशी गांव जखला और सद्दाम हुसैन पुत्र मेहर सिंह निवासी शिकारी मोड चुराह के तौर पर की गई है। इसी बीच एसडीएम चुराह हेमचंद वर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने चांजू मार्ग पर एक बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीसा थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।