गुड टच और बैड टच पर बांटी जानकारी

चंबा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियाणी में मंगलवार को चाइल्डलाइन व जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह जागरूकता सप्ताह के तहत मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्त्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य रजनी बिजलवान ने की। कार्यक्त्रम में चाइल्डलाइन सदस्य रित वर्मा व ममता ने उपस्थित विद्यार्थियों को बाल विवाह व बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक किया। इसके अलावा गुड टच व बैड टच के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद बाल संरक्षण इकाई अधिकारी रिंकू शर्मा ने स्कूली विद्यार्थियों को बाल अधिकार व मुख्य रूप से बाल विवाह के बारे में जागरूक् किया। उन्होंने बताया कि जिला में दोनों संस्थाएं बाल विवाह के खिलाफ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़कियों के विवाह के लिए 18 वर्ष व लड़कों के लिए 21 वर्ष निर्धारित की है। निर्धारित आयु से पहले शादी करने पर खासकर लड़कियों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। कार्यक्त्रम में उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कहीं भी बाल विवाह हो तो वे इसकी सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जागरूकता कार्यक्त्रम आयोजित किए जा रहे है। इस मौके पर पाठशाला के समस्त विद्यार्थी व अध्यापक मौजूद रहे।