गोडसे से बड़े आतंकवादी मुलायम-राजीव

कमल हासन का विरोध करते हुए भाजपा सचिव आरपी सिंह का विवादित बयान

 नई दिल्ली -लोकसभा चुनाव के बीच हिंदू, हिंदुत्व और हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर चल रही बड़ी बहस के साथ ही एक और बड़ा बयान सामने आया। लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर से पहले हिंदू आतंकवाद पर एक बार फिर शुरू हुई सियासत के बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने विवादित बयान दे दिया है। कमल हासन द्वारा हिंदू आतंकवाद पर नाथूराम गोडसे का नाम उछाले जाने के बाद भाजपा के सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा की अगर नाथूराम गोडसे आतंकवादी था तो मुलायम सिंह यादव और राजीव गांधी उससे बड़े आतंकी थे। श्री सिंह ने कहा कि मुलायम ने खुद स्वीकार किया था कि मैंने रामसेवकों को मरवाया था। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उसी परिभाषा में राजीव गांधी उससे बड़ा आतंकवादी है, क्योंकि 84 के दंगों पर राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है। उस परिभाषा में देश के अंदर 3500 सिखों का कत्ल करा दिया जाता है। बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है, जैसे बयान देने का मतलब जो कत्ल हुआ है, उसके सरगना थे वह। उधर, कमल हासन के विवादित बयान पर तमिलनाडु सरकार में दुग्ध एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता केटी राजेंद्र बालाजी ने तो यहां तक कह दिया है कि इस तरह की बयानबाजी के लिए कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए। इससे पहले विवेक ओबरॉय ने भी ट्वीट कर कमल हसन को निशाने पर लेते हुए लिखा था कि प्रिय कमल सर, आप बहुत बड़े कलाकार हैं। जैसे कला का कोई धर्म नहीं होता, ठीक वैसे ही आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी था, लेकिन आपने हिंदू शब्द का इस्तेमाल क्यों किया? इसलिए कि आप मुस्लिम बहुल इलाके में वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे?

गांधी के हत्यारे को आतंकी नहीं, तो क्या महात्मा कहेंगे

हैदराबाद। गोडसे को हिंदू आतंकी वाले बयान को लेकर अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का साथ मिला है। हासन के बयान का समर्थन करते हुए ओवैसी ने कहा कि जिस शख्स ने महात्मा गांधी की हत्या की है, उसे हम महात्मा कहें या फिर राक्षस? आतंकी कहें या हत्यारा? हम तो ऐसे आदमी को आतंकवादी ही कहेंगे।