गोबर से लेप दी लग्जरी कार

गुजरात की महिला ने खोजा गर्मी से बचने का अनूठा तरीका

नई दिल्ली – तेज गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में एसी व कूलर आदि का इंतजार करते हैं। कार, बस में धूप की तपिश बचने के लिए भी एसी का सहारा लेते हैं, लेकिन एक गुजरात की एक महिला ने गर्मी से बचने के लिए अनोखा तरीका खोजा है। महिला ने अपनी कार को ठंडा रखने के लिए उसे पूरा गाय के गोबर से लेप दिया है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की रहने वाली सेजल शाह ने अपनी कार के साथ ये अनोखा कारनाम किया है। सेजल ने कहा कि गर्मी असहनीय होती जा रही है। मैंने गाय के गोबर का इस्तेमाल अपने घर के फर्श में किया था, इसी से अनुभव लेते हुए मैंने सोचा क्यों न मैं अपनी कार के साथ भी यही करूं। इसके अलावा फेसबुक पर रूपेश गौरंग दास ने इस कार की फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है. रूपेश के पोस्ट के मुताबिक महिला का नाम सेजल शाह बताया गया है। रूपेश ने लिखा कि अब तक का सबसे अच्छा गाय के गोबर का इस्तेमाल जो मैंने देखा है। येह अहमदाबाद में है। 45 डिग्री के तापमान से निजात पाने और कार को गर्म होने से बचाने के लिए। मिसेज सेजल ने ठंडा रखने के लिए अपनी कार को गाय के गोबर से लेप दिया। आज भी भारत के गांवों में घरों की दीवारों को गाय के गोबर से लेपा जाता है, ताकि वह अंदर से ठंडा रह सके।