चंबा में एबीवीपी ने जोड़े 600 नए चेहरे

चंबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्कूली स्तर के सदस्यता अभियान के तहत सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी स्थापना छात्र हित एवं छात्रों को उचित दिशा देने के लिए की गई है। पुर्ननिर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। देश की युवा छात्र शक्ति का यह प्रतिनिधि संगठन है। इस मौके पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया। सोमवार को शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा सहित अन्य पाठशालाओं में सदस्यता अभियान के दौरान करीब छह सौ छात्रों ने संगठन की सदस्यता हासिल की।