चंबा में 3559 लोगों ने दबाया नोटा

चंबा। लोकसभा के परिणामों में नोटा ने भी अप्रत्याशित कमाल किया। चंबा जिला में बड़ी संख्या में लोगों ने सभी प्रत्याशियों पर अविश्वास जताते हुए नोटा का बटन दबाया। जिला चंबा में कुल 3559 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। जिसमें चुराह विस क्षेत्र में 667, चंबा सदर में 895, डलहौजी में 811, भटियात में सर्वाधिक 910 और भरमौर में 276 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। खास बात तो यह रही कि नोटा के अलावा निर्दलीय एवं छोटे दलों में अन्य किसी ने इतने वोट हासिल नहीं किए। लोकसभा चुनाव के वोटिग प्रक्त्रिया में नोटा को दूसरी बार शामिल किया गया है और मतदाताओं के नोटा की ओर बढ़ रहे इस प्रकार रुझान कहीं न कहीं व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। विदित रहे कि वर्ष 2017 में आयोजित विधानसभा चुनाव में भी जिले भर में 3126 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था।