चंबे री तरक्की ताइं, हर इक्क वोट जरूरी है

संगीत प्रवक्ता गुलशन कुमार के गीत से वोट के लिए जागरूक किए जाएंगे मतदाता

चंबा -अपणी मिट्टी हकां दिंदी चाहे जे मजबूरी है। चंबे री तरक्की ताइं, हर इक वोट जरूरी है । चंबे रैहणा चंबे री खाणी चंबे रा पीणा पाणी सब चंबयाला ने वोट पाणा मजबूत सरकार बणाणी्। संगीत प्रवक्ता गुलशन कुमार के इस गीत से अब मतदाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालय चंबा में बुधवार को अभियान (स्वीप) तथा  उपलब्ध न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) की गतिविधियों व कार्यकलापों के आंकलन को लेकर आयोजित बैठक में उपरोक्त निणर्य लिया। बैठक का आयोजन सहायक निर्वाचन अधिकारी दीप्ति मंढोतरा की अध्यक्षता में किया गया। बैैठक में व्यापक मतदान जागरूकता हेतु चंबा विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाने की भी बात कही गई। उन्होंने चंबा विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में मतदाता शिक्षा क्लब के अंतर्गत नौ मई 2019 को चुनाव पाठशाला का आयोजन करवाने के निर्देश जारी किए। इसमें मतदाता जागरूकता रैली व सह-शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा चंबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी दिव्यांग मतदाताओं को अधिकारियों द्वारा विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा व उन्हें पोलिंग बूथ तक पहुंचने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक के दौरान निर्वाचन कानूनगो चंबा संजय कपूर नोडल अधिकारी स्वीप प्रोफेसर अविनाश, संगीत प्रवक्ता गुलशन पाल, तहसील कल्याण अधिकारी चंबा कुमारी भवानी सूर्या बीएलओ डा. राजेश सहगल तथा जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से सुरेश कुमार व अरविंद सहित अन्य मौजूद रहेे।