चुनावी ड्यूटी को गया लेक्चरर लापता

चुवाड़ी—उपमंडल मुख्यालय से चुनावी डयूटी के लिए तीसा रवाना लेेक्चरर बीच राह में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। लेक्चरर के पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवा दी है। पुलिस लापता लेक्चरर की तलाश में जुट गई है। बीरबल पुत्र संता राम वासी गांव नियाढि डाकखाना धारकलां जिला पठानकोट ने पुलिस को सौंपे पत्र में कहा है कि उसका बेटा राकेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीखद्ग में बतौर लेक्चरर हिंदी में कार्यरत है। और चुनावी डयूटी के लिए 15 मई को घर से निकल था। चुवाडी मुख्यालय से राकेश कुमार की चुनावी डयूटी तीसा के लिए लगाई गई थी। बीरबल का कहना है कि  सोलह मई को राकेश ने फोन कर चंबा बस अडडे पहंुचने की बात कही थी। जिसके बाद से राकेश कुमार का मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहा है। बीरबल का कहना है कि उसने राकेश की हरसंभव जगह तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि राकेश कुमार की गुमशुदगी की रपट रोजनामचे में डाल दी गई है। राकेश कुमार को तलाशने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।