चुनाव आयोग का सिद्धू को नोटिस

नई दिल्ली – चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस जारी किया है। सिद्धू को गुरुवार शाम तक इसका जवाब देने को कहा है। आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सिद्धू ने 17 अप्रैल को अपने चुनावी भाषण में श्री मोदी को फेकू तथा चोर  बताया था और कहा था कि उन पर बनी फिल्म हीरो नंबर एक की तरह, झूठा नंबर एक है। उन्होंने यह भी कहा था कि श्री मोदी एक झूठे प्रधनमंत्री के रूप में जाने जाएंगे।