चुनाव खर्च पर कपूर को नोटिस

पैसे का मिलान न होने पर चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

धर्मशाला —भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के चुनावी खर्च ब्यौरे का सही मिलान न होने पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को किशन कपूर को पीएम नरेंद्र मोदी की मंडी रैली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चंबा रैली को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है।  अब किशन कपूर के चुनाव खर्च में लगभग डेढ़ लाख रुपए का अंतर चुनाव आयोग ने पाया है। इस आधार पर आयोग ने नोटिस जारी करते हुए प्रत्याशी से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने किशन कपूर को भेजे नोटिस में कहा है कि दैनिक प्रचार खर्च रजिस्टर में एक मद में कुल खर्च करीब 24 हजार 288 रुपए दर्शाया गया है, जबकि निर्वाचन विभाग के शैडो रजिस्टर के अनुसार यह खर्च करीब एक लाख 76 लाख रुपए बनता है।

रामस्वरूप के खिलाफ याचिका

मंडी से भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप के आईटीआर न भरने के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर हो गई है। मंडी से कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने यह याचिका दायर की है। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग इस मामले में रामस्वरूप शर्मा को क्लीन चिट दे चुका है, लेकिन कांग्रेस ने मामला हाई कोर्ट ले जाने की बात कही थी।