चुवाड़ी के संचित सेना में अफसर

चुवाड़ी  – चंबा के चुवाड़ी से संबंध रखने वाले संचित पटियाल ने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट बनकर देश भर में प्रदेश सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इंडियन नेवल एकेडमी ऐझिमाला (केरल) में छह माह के प्रशिक्षण के बाद संचित पटियाल 25 मई को पासआउट हुए हैं। संचित पटियाल ने हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी बीटेक की डिग्री हासिल की। उन्होंने टेक महिंद्रा में दो वर्ष तक सेवाएं दी हैं। अब लेफ्टिनेंट बनने के बाद संचित शर्मा के पैतृक गांव सिद्धपुरघाड़ तहसील जवाली में खुशी की लहर है। संचित के पिता दरमेज सिंह ककीरा में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत हैं व माता देविका मतिहार में जेबीटी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। संचित पटियाल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व शिक्षकों को दिया है।