चोट के कारण वरुण चक्रवर्ती आईपीएल से बाहर

 

 आईपीएल के 12वें संस्करण में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी और लीग में इस वर्ष पदार्पण करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अंगूठे में चोट के चलते शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गये है। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “टीम को उम्मीद थी कि लीग के अंत तक वरुण फिट हो जायेंगे लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके। इसलिये उन्हें चाेट के कारण घर जाना होगा। टीम उनके जल्द स्वस्थ होने और शेष वर्ष के लिए शुभकामनाएं देती हैं।”पंजाब ने पिछले वर्ष आईपीएल की नीलामी में दाएं हाथ के स्पिनर को भारी रकम खर्च कर करीब 8 करोड़ 40 लाख में ख़रीदा था। मौजूदा सत्र की शुरुआत में उन्हें चेन्नई के दौरे के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया था जिससे वह अभी तक उभर नहीं सके है।वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सिचम मदुरै पैंथर्स को उनका पहला खिताब जीतवाने में शानदार योगदान दिया था। उन्होंने चेपौक सुपर गिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे। पूरे सीजन में उन्होंने 40 ओवर डाले जिसमें से 125 गेंदे डॉट थी। वरुण पंजाब के लिए हालांकि कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके और उनके पहले आईपीएल मुकाबले में ही कोलकता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण ने तीन छक्के और एक चौका मार कर 25 रन ठोके थे। इस मैच के बाद से उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला था और अब वह लीग से बाहर हो गए है। उल्लेखनीय है कि पंजाब मौजूदा सत्र की अंक तालिका में 7वें नंबर पर काबिज़ है। उनके लीग में अभी तक 10 अंक है। प्लेऑफ में जाने के लिए टीम को अपने शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे जिसके बाद भी अन्य टीमों के अंको और रन रेट के आधार पर प्लेऑफ का रास्ता तय होगा।