जनादेश का अपमान कर रहा विपक्ष

नई दिल्ली –  लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम पर मचे हंगामे और विपक्षी दलों द्वारा बार-बार इस पर सवाल उठाए जाने के बीच भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। शाह ने सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों से कुल छह सवाल पूछे हैं। इनमें उन्होंने ईवीएम के विरोध को देश की जनता के जनादेश का अनादर बताया गया है। साथ ही शाह ने लिखा है कि 22 विपक्षी पार्टियां ऐसा हार की बौखलाहट में कर रही हैं। शाह ने अपने पहले सवाल में पूछा कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने वाली अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने कभी न कभी ईवीएम द्वारा हुए चुनावों में विजय प्राप्त की है। अगर उन्हें ईवीएम पर विश्वास नहीं है तो इन दलों ने चुनाव जीतने पर सत्ता के सूत्र को क्यों संभाला? दूसरे सवाल में शाह ने लिखा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने तीन से ज्यादा पीआईएल का संज्ञान लेने के बाद चुनावी प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप दिया है, जिसमें कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट को गिनने का आदेश दिया है। तो क्या आप लोग सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं? इसके बाद शाह ने लिखा कि मतगणना के सिर्फ दो दिन पहले 22 विपक्षी दलों द्वारा चुनावी प्रक्रिया में परिवर्तन की मांग पूर्णतः असंवैधानिक है, क्योंकि इस तरह का कोई भी निर्णय सभी दलों की सर्वसम्मति के बिना मुमकिन नहीं है।