जाकिर मूसा मुठभेड के बाद कश्मीर में सभी शैक्षिक संस्थान बंद

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों के साथ अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा के मुठभेड में मारे जाने के बाद सोमवार को श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार चौथे दिन भी अधिकतर शैक्षिक संस्थान बंद रहे।
गौरतलब है कि जाकिर मूसा और दो आतंकवादियाें को सुरक्षा बलों ने 23 मई को पुलवामा जिले के त्राल में एक मुठभेड में मार गिराया था।आधिकारिक सूत्राें ने घोषणा की है कि सोमवार को एहतियात के तौर पर उच्च माध्यमिक स्कूलों और कालेजों तथा विश्वविद्यालयों में कक्षा कार्य स्थगित रहेगा।पुलवाामा के उपायुक्त सैयद अबिद राशिद ने कहा है कि जिले के सभी स्कूल और कालेज सोमवार को बंद रहेंगे। अनंतनाग में भी डिग्री कालेजों और सभी स्कूलों में कक्षा कार्य स्थगित रहेगा। यही स्थिति कुलगाम जिले के कालेजों और स्कूलों में रहेगी।उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले, बारामूला शहर ,सोपोर और पाटन में भी कालेजों और स्कूलों में कक्षा कार्य स्थगित रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिल के सभी स्कूल और कालेज बंद रहेंगे।कश्मीर विश्वविद्यालय ने आज निर्धारित अपनी बी एड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।