जेबीटी बनने को बेरोजगारों की भीड़

प्रदेश भर के 134 केंद्रोें में लिखित परीक्षा 36539 युवाओं को जारी हुए थे कॉल लैटर

हमीरपुर —जेबीटी की लिखित परीक्षा प्रदेश के 134 केंद्रों में आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को पोस्ट कोड-721 की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए प्रदेश भर के 36539 युवाओं को कॉल लैटर जारी किए गए थे। बता दें कि जेबीटी की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गई। कांगड़ा के 28 परीक्षा केंद्रों में 7244, मंडी के 22 परीक्षा केंद्रों में 6355, हमीरपुर के 18 परीक्षा केंद्रों में 5088, शिमला के 15 परीक्षा केंद्रों में 4112, बिलासपुर के 11 परीक्षा केंद्रों में 2972, ऊना के 11 केंद्रों में 2792, सोलन के नौ केंद्रों में 2029, चंबा के सात केंद्रों में 2087, सिरमौर के छह केंद्रों में 1687, कुल्लू के पांच केंद्रों में 1915, किन्नौर के एक केंद्र में 211 और लाहुल-स्पीति के एक परीक्षा केंद्र में 47 अभ्यार्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इसके अलावा शाम के समय मत्स्य अधिकारी पोस्ट कोड-589 की परीक्षा हमीरपुर व शिमला जिला में आयोजित की गई। हमीरपुर में तीन परीक्षा केंद्रों में 901 और शिमला के दो परीक्षा केंद्रों में 402 अभ्यार्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे।