ज्वेरेव, फोगनिनी तीसरे दौर में

पेरिस – पांचवीं सीड और 2018 के क्वार्टरफाइनलिस्ट जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने यहां फ्रेंच ओपन में स्वीडिश क्वालिफायर माइकल येमेर को लगातार सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 (7/3) से हराकर पुरूष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि नौवीं सीड इटली के फाबियो फोगनिनी ने भी तीसरे दौर का टिकट कटा लिया। ज्वेरेव ने एक घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले में येमेर को हराया। उन्होंने दूसरे दौर के मैच में 11 में से पांच बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की तथा 12 एस लगाये। एक अन्य मुकाबले में फोगनिनी ने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6-4, 3-6, 6-3, 6-3 से पराजित कर दो घंटे 24 मिनट में तीसरे दौर में जगह बनाई। आठवीं सीड अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और दो बार के सेमीफाइनलिस्ट को जापान के योशिहितो निशिओका के खिलाफ घुटने में दर्द का कई बार उपचार कराना पड़ा लेकिन तीन घंटे 46 मिनट के रोमांच के बाद उन्होंने 5-7, 6-4, 6-2, 6-7 (5/7), 6-2 से जीत अपने नाम कर ली। उन्होंने मैच में 17 एस लगाये और 69 विनर्स झोंके। महिला एकल ड्रॉ में अमांडा अनिसिमोवा वर्ष 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद पहली सबसे युवा अमेरिकी बनीं जिन्होंने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई। 17 साल की अमेरिकी खिलाड़ी ने बेलारूस की 11वीं सीड आर्यना सबालेंको को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराया। पोलैंड की 17 वर्षीय इगा स्वियातेक ने 16वीं सीड वांग कियांग को हराकर अंतिम-32 में प्रवेश कर लिया।