झारखंड को लुढ़का हिमाचली बेटियां फुटबाल चैंपियन

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जूनियर टीम को पहली बार कामयाबी, फाइनल में 3-1 से जीत दर्ज कर कब्जाया हीरो कप

ऊना – सूबे में जहां एक ओर क्रिकेट का जादू हर किसी पर छाया हुआ है, वहीं इस खुमार में हिमाचल की जूनियर गर्ल्ज फुटबाल टीम ने फुटबाल में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हिमाचल की जूनियर गर्ल्ज टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित हीरो जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता में विजेता बनकर फुटबाल में नई इबारत लिखी है। हिमाचल की टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल मैच में झारखंड की टीम को 3-1 के स्कोर से हराकर जीत दर्ज की है। फाइनल मैच में सभी खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हिमाचल के फुटबाल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रदेश की फुटबाल टीम नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में विजेता बनी है। फुटबाल टीम की अगवाई मीनू दत्ता ने बतौर कैप्टन की। उन्होंने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी है। इसके अलावा फुटबाल एसोसिएशन की ओर से भी विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी गई है। साथ ही उम्मीद जताई है कि भविष्य में यह टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। बता दें कि हीरो जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप में हिमाचली टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

विजेता टीम की होनहार

विजेता टीम में कैप्टन मीनू दत्ता, मनीषा, कविता, रितू देवी, सचिना रानी, नेकता, अंजू, वर्षा, आरती, किरण, निशा, मनीषा, सुमन कुमारी, हिमानी, प्रिया, रिया शर्मा, पूनम, सूर्या, अदिति भाटिया व प्रीति शामिल हैं।