टाइम मैगजीन ने बदले सुर

चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब कहा, भारत को जोड़ने वाले नेता हैं मोदी

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव-2019 के नतीजों ने भारतीय राजनीति और राजनीतिक पंडितों के अलावा दुनिया के विचारकों को भी दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है। भारत में जिस समय लोकसभा का चुनाव प्रचार चल रहा था, तब अमरीका की टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर पीएम नरेंद्र मोदी को डिवाइडर इन चीफ यानी तोड़ने वाला मुखिया करार दिया था। मगर, मोदी की सुनामी में भाजपा को मिली 303 सीटों के बाद टाइम मैगजीन ने यू-टर्न ले लिया है। अब टाइम ने लेख लिखा है कि पीएम मोदी डिवाइडर इन चीफ नहीं, बल्कि भारत को जोड़ने वाले नेता हैं। इसमें कहा गया है कि मोदी ने जिस तरह से भारत को जोड़ा है, उस तरह से किसी पीएम ने बीते दशकों में नहीं किया है। टाइम की वेबसाइट में एक आटिकल लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि विभाजनकारी इस शख्स ने कैसे न सिर्फ सत्ता को बनाए रखा, बल्कि अपने समर्थन का स्तर भी बढ़ाया? इसका जवाब है- मोदी भारत की सबसे बड़ी गलती क्लास डिवाइड (जातियों में बंटे समाज) को पार करने में कामयाब रहे। मैगजीन की वेबसाइट पर मनोज लाडवा के लेख को जगह दी गई है, जो मोदी की चुनाव प्रचार टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने लेख में लिखा है कि मोदी के उभार का श्रेय पिछड़ी जाति में अपनी उत्पत्ति के लिए एक एकीकरण के रूप में दिया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कारक था, जिसमें पश्चिमी मीडिया चूक गया या जानबूझकर छोड़ा गया था, जिसे वे उच्च जाति का वर्चस्व कहते हैं।

पीएम के खिलाफ कोई बेहतर विकल्प नहीं

बताते चलें कि चुनाव से पहले टाइम ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा था कि भारत में मोदी के खिलाफ कोई बेहतर विकल्प नहीं है। बहुसंख्यक आबादी उन्हें एक ऐसे शख्स के रूप में देखती है, जो समाज में विभाजन करने का काम करता है। साथ ही यह भी कहा था कि दिल्ली की सत्ता पर वह एक बार फिर काबिज हो सकते हैं।