तीन राज्यों में हाई अलर्ट

हमला कर सकते हैं आतंकी, गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा; असम, बंगाल को किया सतर्क

अगरतला -केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल को चेतावनी जारी की है कि इस्लामिक आतंकवादी संगठन इन राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में अपनी हरकतें तेज करने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्रालय की ओर से इन राज्यों को दी गई सूचना में कहा गया है कि इस्लामिक आतंकवादी संगठन जैसे जमात-उल-मुजाहिदीन बंगलादेश (जेएमबी) जिसने हाल ही में जमात-उल-मुजाहिद्दीन इंडिया (जेएमआई) का गठन किया है, त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में अपना आधार स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। मंत्रालय ने बताया है कि जांच के दौरान पता चला है कि जेएमबी इन राज्यों के जिलों में भारत-बंगलादेश सीमा के साथ-साथ दस किलोमीटर के दायरे में स्थायी ठिकाने बनाने की योजना बना रहा है। यह आतंकवादी संगठन दक्षिण भारत में अपने नेटवर्क को फैलाने की योजना के साथ भारतीय उप-महाद्वीप में स्थायी ठिकाने बनाने का प्रयास कर रहा है।  इसके अलावा जेएमबी आतंकवादी गतिविधियों, विस्फोटकों  एवं रसायनों की खरीद और विस्फोटक उपकरणों के लिए धन जुटाने में भी शामिल रहा है। गृह मंत्रालय के अनुसार जेएमबी और जेएमआई या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान ने आतंकवादी हरकतों को बढ़ावा दिया है।

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद भी हिंसा का दौर जारी है। बंगाल के नदिया जिले के चाकदाह में शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा ने हत्या का आरोप सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों पर लगाया है। हिंसा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सियालदाह स्टेशन जाने वाले तीन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवा ठप कर दी। इसके अलावा बैरकपुर क्षेत्र के काकीनाड़ा में अभी भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं।