… तो सड़कों पर बहेगा खून

पटना। ईवीएम को लेकर हो रही राजनीति के बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार और भाजपा को आड़े हाथ लिया है। इसी के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने धमकी दी है कि अगर इनका रवैया नहीं सुधरा तो सड़कों पर खून बहेगा। एनडीए नेताओं पर हमला बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री होंगे, हम उनसे कहना चाहते हैं कि ऐसा कोई काम करने का सोच भी रहे हो तो बंद करो, नहीं तो जनता में आक्रोश बढ़ रहा है। अगर इन लोगों का रवैया यही जारी रहा, तो कानून नहीं संभल पाएगा। जो चारों तरफ से खबर आ रही है, लोग जो बता रहे हैं। यही रवैया इनका जारी रहा तो सड़कों पर खून बहेगा। हम सचेत करना चाहते हैं, शासन और प्रशासन में बैठे लोगों को। बता दें कि बिहार में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम से लदी गाड़ी पकडे़ जाने पर उपेंद्र कुशवाहा टिप्पणी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी कहते थे कि जैसे हमारी जान है, इज्जत है, वैसे ही वोट है। वोट की रक्षा के लिए अगर हथियार उठाने की जरूरत हो तो उठाइए। कुशवाहा ने आगे कहा कि हम कर्पूरी जी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं, आज जो रिजल्ट लूट की घटना करने की कोशिश हो रही है तो इसको रोकने के लिए हथियार भी उठाना चाहिए।