दिन और रात क्यों होेते हैं

ये बात तो हम सब जानते हैं कि दिन और रात होते हैं और यह एक प्राकृतिक घटना है पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है अगर नहीं आइए जानते हैं ऐसा क्यों हम आपको बता दें कि हमारी पृथ्वी अपनी धुरी पर लगातार धुमती रहती है और सूर्य का चक्कर लगाती है पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर पूरे 24 घंटे में पूरा करती है और जब पृथ्वी यह चक्कर लगाती है तो पृथ्वी के जिस हिस्से पर सूर्य की किरण सीधे पड़ती हैं उस हिस्से पर दिन और जहां सूर्य की किरणें नहीं पहुंचती है उस हिस्से पर रात होते हैं यही कारण हैं कि दिन और रात होते हैं।