दे चुका हूं इस्तीफा, मंजूर करना भाजपा का काम

लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अब नया आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। वह इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि दर्जा प्राप्त दो अन्य मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार करना बीजेपी सरकार का काम है। सुभासपा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को दावा किया कि प्रदेश की योगी सरकार से उन्होंने और दर्जा प्राप्त दो मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है तथा उनका अब बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस्तीफा स्वीकार करना बीजेपी सरकार का काम है। ओपी राजभर ने कहा कि मैंने 13 अप्रैल को ही इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमसे अपने चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी उतारने को कहा था। मैंने बीजेपी से कहा था कि हम केवल एक सीट पर ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अपने चुनाव चिन्ह के साथ उम्मीदवार उतारेंगे, लेकिन बीजेपी इस पर भी तैयार नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रही है।