दो करोड़ से दोबारा बनेगा मशरूम सेंटर

सोलन -देश में खुंभ उत्पादन के जनक मशरूम केंद्र सोलन पर पड़े फोरलेन के साये के बाद वह अब जल्द ही इससे उभरने वाला है। इस केंद्र को फिर से आबाद करने की मुहिम आरंभ कर दी गई है। करीब दो करोड़ रुपए के बजट से बनने वाले इस केंद्र में सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी, ताकि मशरूम ग्रोअर्स को बेहतरीन कंपोस्ट मिल सके और उनका उत्पादन बढ़ सके। उद्यान विभाग की खुंभ परियोजना के अधीन सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर व किन्नौर जिला आते हैं। परियोजना के तहत इन जिलों के किसानों, बागबानों व शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन यहां किया जाता है। केंद्र कृषि उपनिदेशक कार्यालय के पास ही बनाया जाएगा। इसके टेंडर भी हो चुके हैं, लेकिन आचार संहिता लग जाने के बाद कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया। अत्यधुनिक मशीनरी के लिए भी 50 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। खबर की पुष्टि मशरूम परियोजना चंबाघाट के प्रभारी देशराज शर्मा ने की है।