धर्मशाला-पच्छाद में उपचुनाव की तैयारियां

शिमला -लोकसभा चुनावी नतीजे के साथ ही धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का भी बिगुल बज गया है। हालांकि इन दोनों क्षेत्रों में छह महीने के भीतर चुनावी प्रक्रिया पूरी होनी है, लेकिन प्रदेश भाजपा में अभी से ही टिकट की जंग भी शुरू हो गई है। कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर और शिमला सीट से सुरेश कश्यप की जीत होते ही उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया। किशन कपूर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और जयराम कैबिनेट में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भी हैं। वहीं, सुरेश कश्यप जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। ऐसे में धर्मशाला और पच्छाद में विधानसभा उपचुनाव होना तय है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक धर्मशाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उमेश दत्त को टिकट मिल सकता है, जबकि पच्छाद सीट पर एक सेवानिवृत्त डीएफओ टिकट के लिए तार जोड़ रहे हैं। हालांकि टिकट का फैसला पार्टी हाइकमान करेगा। इस बार के लोकसभा चुनाव में पांच विधायक मैदान में थे, जिसमें से भाजपा के ही दो विधायकों ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के पवन काजल, रामलाल ठाकुर और धनीराम शांडिल का सूपड़ा साफ हो गया।