धारला पंचायत के कई गांवों में पानी का संकट

पंचकूला। खंड की धारला पंचायत के बहुत से गांवों में जल संकट पैदा हो गया  है। पंचायत के मोड़ी, कडेरन, गंधला आम, खील व लवाड़ी आदि गांवों में पानी के लिए अभी से परेशानी हो गई है। ग्रामीण जलापूर्ति करने के लिए साधुका खील परियोजना में की जा रही देरी से नाखुश हैं और उनके गांवों में जल संकट के लिए विभाग द्वारा की गई लेटलतीफी को जिम्मेदार मान रहे हैं। धारला के सरपंच सुरेशपाल ने आरोप लगाया कि शिवालिक विकास बोर्ड द्वारा मोरनी की पंचायतों के लिए 14 हैडपंप लगाने के लिए बजट राशि जनस्वास्थ्य विभाग को भेजी हुई है। लेकिन बोर्ड द्वारा बजट राशि आठ माह पहले भेजे जाने के बाद भी जनस्वाथ्य विभाग मोरनी में लगने वाले हैडपंप नहीं लगा पाया।