नगर निगम के दफ्तर पर जड़ा ताला

कोटद्वार – शहर में सफाई व्यवस्था से खिन्न और विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट की न लगाए जाने से नाराज भाजपा पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी करते हुए मेयर, आयुक्त व सहायक आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पार्षदों की ओर से काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।  शुक्रवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचे भाजपा पार्षदों ने सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर शटर पर ताला जड़ दिया। इस दौरान पार्षदों ने अधिकारियों पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम अस्तित्व में आने के बाद नए बनाए गए वार्डों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। इसके अलावा कई बार मांग करने के बाद भी स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई जा रही हैं, जिससे नागरिकों में रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि भाबर क्षेत्र के वार्डों में मात्र दो सफाई कर्मचारी रखे गए हैं, जबकि नगर निगम क्षेत्र के पूर्व के वार्डों मे 10 से 15 सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। पार्षदों ने काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की, जिस पर काबीना मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर गायत्री भट्ट, नीरूबाला खंतवाल, सौरभ नौडियाल, जयदीप नौटियाल, सुभाष पांडे, मनीष भट्ट, लीला कर्णवाल, कुलदीप रावत व ज्योति देवी भी मौजूद रहीं।