‘नमो टीवी’ पर बीजेपी को नोटिस

नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद भी ‘नमो टीवी’ पर ‘चुनाव संबंधी सामग्री का प्रसारण किए जाने’ को लेकर बीजेपी को एक नोटिस भेजा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे थम गया था। दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद शहर में और सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक प्रचार खत्म हो जाना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि बीजेपी को शुक्रवार को नोटिस भेजा गया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद ‘नमो टीवी’ पर चुनाव संबंधी सामग्री के प्रसारण को लेकर बीजेपी को नोटिस भेजा गया है। पार्टी से शनिवार शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।