नूरपुर में बस पलटी, 35 छात्र घायल

प्राथमिक उपचार के बाद 28 को दी छुट्टी, सात बच्चों का चल रहा इलाज

नूरपुर – नूरपुर शहर के तहत डक्की स्थित जंगल हट के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में जवाली के एक इंस्टीच्यूट के लगभग 40 विद्यार्थी सवार थे, जो कि शिक्षण भ्रमण पर डलहौजी-खजियार जा रहे थे। इस हादसे में लगभग 35 बच्चे घायल हो गए। बस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर, डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा, तहसीलदार नूरपुर डा. गणेश ठाकुर, एसएचओ नूरपुर ओंकार चौहान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस इस हादसे में घायलों को बस से निकाल कर एंबुलेंस द्वारा तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है। इस बारे एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि इस बस हादसे में जवाली के एक इंस्टीच्यूट के लगभग 40 बच्चे सवार थे, जो कि शिक्षण भ्रमण पर डलहौजी-खजियार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसमें घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया और इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 35 घायलों का इलाज किया गया, जिसमें सात बच्चे अस्पताल में उपचाराधीन हैं और 28 को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है तथा अस्पताल में उपचाराधीन सात घायलों को पांच-पांच हजार की फोरी राहत दी गई है। डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि बस से घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल लाया गया है और सभी बच्चे सकुशल हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर कुछ बच्चों के सीटी स्कैन व एक्स-रे करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।