पर्यवेक्षक चुनाव पर रख रहे पैनी नजर

शिमला – चुनाव प्रक्रिया पर आयोग के पर्यवेक्षकों की पैनी नजर है। आयोग द्वारा लगाए गए पर्यवेक्षक रोजाना की अलग-अलग रिपोर्ट आयोग को भेज रहे हैं। इन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हिमाचल में किस तरह का चुनाव अभियान चल रहा है और कैसी तैयारियां हैं। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में धरपकड़ चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारियों को साफ कहा गया है कि वह हरेक प्रक्रिया को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में निपटाएंगे। यहां पर  दूसरे राज्यों से 14 आईएएस व आईपीएस अधिकारी चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित बनाने के लिए लगे हैं और नजर रखे हुए हैं। मतदान के दिन तक यह लोग यहां पर रहेंगे। इनके साथ यहां प्रदेश के चुनाव विभाग ने लायजन अधिकारी भी लगाए हैं, जो कि इन पर्यवेक्षकों की मदद में जुटे हैं।  प्रदेश में लगाए गए पर्यवेक्षकों में सामान्य पर्यवेक्षकों में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी स्वरूप कुमार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले चुराह, चंबा, डलहौजी व भटियात की जिम्मेदारी देख रहे हैं। 1995 बैच के अधिकारी संतोष कुमार नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, जवाली, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, सुलह, नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, पालमपुर व बैजनाथ के पर्यवेक्षक हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र में  भरमौर व लाहुल-स्पीति के लिए 2006 बैच के अटोनू चटर्जी को लगाया गया है। मनाली, कुल्लू, बंजार को मनोज जोशी देखेंगे जोकि 1989 बैच के अफसर हैं। आनी, करसोग, रामपुर, किन्नौर के लिए मनवेश सिंह 2005 बैच के अफसर को पर्यवेक्षक लगाया गया है। 2005 बैच के ही सईद सरवर इमाम को सुंदरनगर, नाचन, सिराज, द्रंग, जोगिंद्रनगर, मंडी बल्ह व सरकाघाट का पर्यवेक्षक लगाया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 2010 बैच के राज नारायण देहरा, जसवां परागपुर, धर्मपुर, भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर, नादौन, चिंतपूर्णी, गगरेट, हरोली, ऊना, कुटलेहड़, झंडूता, घुमारवीं, बिलासपुर व श्रीनयना देवी जी के पर्यवेक्षक हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र में 1997 बैच के डा.हरि ओम को अर्की, सोलन, कसौली, चौपाल, ठियोग, कुसुम्पटी, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल कोटखाई व रोहडू का पर्यवेक्षक लगाया है। वहीं नालागढ़, दून, पच्छाद, नाहन, श्री रेणुकाजी, पांवटा साहिब व शिलाई में 2006 बैच की आईएएस देवोलो देवी दास पर्यवेक्षक के रूप में आए हैं। पुलिस पर्यवेक्षकों की सूची में 2007 बैच की आईपीएस सनमीत कौर को कांगड़ा व मंडी संसदीय क्षेत्र में पुलिस ऑब्जर्वर लगाया गया है। वहीं 1992 बैच के आईपीएस संजय अग्रवाल हमीरपुर व शिमला संसदीय क्षेत्रों का जिम्मा देख रहे हैं।