पहेलियां

1.

धोखा दिया भाई ने फिर भी,

रुका नहीं वह वीर महान।

फिरा भटकता वन जंगल में,

प्यारा उसे था राजस्थान।

2.

 सुबह सुबह ही आता हूं

दुनिया की खबरें लाता हूं

सबको रहता मेरा इंतजार

हर कोई करता मुझसे प्यार

3.

न मुझे इंजन की जरूरत

न मुझे पेट्रोल की जरूरत

जल्दी-जल्दी पैर चलाओ

मंजिल अपनी पहुंच जाओ

4.

काला है पर काग नहीं,

कहें नाग पर सांप नहीं।

एक हाथ पर पैर चार,

बतलाओ न कर सोच-विचार।

उत्तरः 1. महाराणा प्रताप, 2. अखबार, 3. साइकिल 4 हाथी