पुखरी में चाइल्डलाइन ने रुकवाया बाल विवाह

चंबा -इस बार लड़की की नहीं बल्कि चाइल्डलाइन चंबा ने कम उम्र में की जा रही लड़के की शादी रुकवाई है। यह शादी उपमंडल सलूणी के खरोटी क्षेत्र में पड़ने वाली पुखरी पंचायत में करवाई जा रही थी। 12 मई को होने वाली शादी के एक दिन पहले ही चाइल्डलाइन चंबा ने रुकवा दिया है। कम उम्र में करवाई जा रही शादी को लेकर  चाइल्डलाइन चंबा को गुप्त सूचना मिली थी। मामले की सूचना डीसी चंबा को दी गई। उपायुक्त ने एसडीएम सूलणी को मामले की जांच के आदेश दिए। एसडीएम सूलणी के अदेशानुसार एसएचओ किहार की अगवाई में टीम गांव पहुंची ओर ग्रामीणों एवं पंचायत प्रधान की उपास्थिति में दोनों का वर्थ रिकार्ड जांचा, जिसमें लड़के की आयु 18 वर्ष जबकि लड़की की आयु 20 वर्ष पाई गई। इसके बाद पुलिस की ओर से दोनों के परिजनों को विवाह को लेकर तय की गई आयु सीमा को लेकर समझाया। वहीं, आयु सीमा पूर्ण होने के बाद ही शादी करवाने की हिदायत दी।