पूर्व राष्ट्रपति होने के बाद पहली बार डाला वोट

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लंबे अर्से के बाद रविवार को वोट डालने बूथ पर पहुंचे। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब दादा ने वोट देना बंद कर दिया था। उनका मानना था कि राष्ट्रपति किसी एक पार्टी को वोट कैसे दे सकता है। इस तरह प्रणब दादा ने पूर्व राष्ट्रपति होने के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में रविवार को पहली बार वोट डाला। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के कामराज रोड पर बने एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। वोट डालने के बाद प्रणब दादा ने स्याही लगी अपनी अंगुली मीडिया की ओर करते हुए दिखाया। हालांकि, कुछ बोलने से मना कर दिया। वोट डालने के बाद प्रणब दादा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंगुली पर स्याही लगी एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि 2019 चुनाव के लिए वोट डालने के बाद… साथ ही लिखा, हम सभी को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपने वोट का इस्तेमाल कर उस जश्न का हिस्सा बनना चाहिए।