पेंटिंग कंपीटीशन में शालिनी ने जमाई धाक

सलूणी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी में विश्व पर्यावरण सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शालिनी पहले, आस्था दूसरे व विपन तीसरे स्थान पर रहा। पाठशाला के कार्यकारी प्रिंसीपल किशन चंद ने बच्चों को वायु प्रदूषण से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया। इके क्लब प्रभारी शिवानी गुप्ता ने वायु प्रदूषण से फैलने वाली बीमारियों पर जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुमनलता ने बच्चों से पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने का आहवान किया। बतातें चलें कि सलूणी पाठशाला में 27 से पहली जून तक विश्व पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है।