पैर फिसलने से खाई में गिरा ग्रामीण, मौत

चन्हौता में पेश आया दर्दनाक हादसा, पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

भरमौर -उपमंडल की चन्हौता पंचायत में पांव फिसलने के कारण गहरी खाई में गिरने से ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोदम राम पुत्र बूटा राम वासी गांव शुकराह के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का सीएचसी होली में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तला रपट रोजनामचे में डालकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। शुक्रवार को 51 वर्षीय गोदम राम पुत्र बूटा राम शुक्रवार शाम को घर से खेतों की ओर निकला था। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गया। इस कारण गोदम राम की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक गोदम राम के घर न पहंुचने पर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश आरंभ की। इसी दौरान गोदम राम को गहरी खाई में मृत हालत में पड़ा पाया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहंुचकर ग्रामीणों के सहयोग से  शव को खाई से निकालकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों व गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी होली भिजवाया। परिजनों ने गोदम राम की मौत को लेकर फिलहाल किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है।