पैसों के गबन पर होगी रिकवरी

हरियाणा के मंत्री कृष्णलाल पंवार ने मनरेगा में फर्जी मस्टररोल पर दिए आदेश

चंडीगढ़ – हरियाणा के परिवहन एवं जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने जिला सोनीपत के गांव धनाना में डाकघर कर्मचारियों द्वारा मनरेगा के कार्य एवं फर्जी मस्टररोल बनाकर पैसे का गबन करने के आरोप साबित होने पर रिकवरी के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मंत्री ने गांव सबोली के आसपास के उद्योगों द्वारा जमीन के नीचे दूषित पानी छोड़ने के संबंध में की गई शिकायत पर शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए स्थानों से पानी के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए। श्री पंवार की अध्यक्षता में गुरुवार को सोनीपत में हुई जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 15 परिवाद रखे गए, जिनमें से उन्होंने 10 का मौके पर ही निपटारा कर दिया। गांव महलाना निवासी रोशनलाल द्वारा उसकी जमीन पर नाजायज कब्जा करने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव राजपुर के सरपंच के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग पर बीडीपीओ मुरथल ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गांव की जमीन ठेके पर दी गई थी और उसने इससे ज्यादा जमीन पर काश्त कर ली थी। इस पर मंत्री ने निशानदेही करवाकर मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव जगदीशपुर निवासी जगदीश सरोहा द्वारा पानी की निकासी के संबंध में दी गई शिकायत पर नगर निगमायुक्त ने बताया कि गली का लेवल ठीक करवाकर निकासी बेहतर कर दी गई है। गांव कासंडी निवासी नरेंद्र सिंह द्वारा गांव के पिछले सरपंच के कार्यकाल में हुए घोटाले की जांच करवाने से संबंधित शिकायत पर मंत्री ने मामले की जांच करवाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव कथूरा निवासी चांद ने शिकायत रखी कि उनके मकान के सामने पंचायत का कुआं है जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं। इसके साथ ही एक व्यक्ति ने कुएं पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इस पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गोहाना व एसडीएम गोहाना को मौके पर जाकर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।