प्रत्येक वित्त वर्ष में दो बजट बनाएगी कांग्रेस

राहुल गांधी बोले; एक किसानों के लिए, दूसरा बाकी योजनाओं के लिए होगा

सोलन —कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोलन में कहा कि हमारी सरकार बनते ही प्रत्येक वित्त वर्ष में दो बजट बनाए जाएंगे। पहला बजट हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए लोकसभा में पेश किया जाएगा तथा दूसरे बजट में शेष योजनाएं शामिल होंगी।  सोलन के स्थानीय पुलिस ग्राउंड में जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि देश के किसानों व बागबानों को पहले ही बता दिया जाएगा कि उनके लिए कितने लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित होगा। इसमें मौसम की मार होने पर या कर्ज लेने पर उनके हित व पूरी तरह सुरक्षित किए जाएंगे। राहुल गांधी का अधिकांश भाषण किसानों-बागबानों व युवाओं पर केंद्रित रहा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री बीते दिनों सोलन आए थे।  उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि क्या उन्होंने यहां हाटी समुदाय, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं आयात शुल्क बढ़ाने की कोई बात की। मोदी ने आजकल अपना भाषण बदल दिया है। चुटकी लेते हुए कहा कि अब वह कहते है कि मैं आम पेड़ पर चढ़कर खाता हूं। उन्होंने कहा कि पांच साल तक नरेंद्र मोदी ने किसान-बागबानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने 15 लोगों का पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपए कर्जा माफ किया है। राहुल ने आरोप लगाया कि 35 हजार करोड़ रुपए नीरव मोदी को नरेंद्र मोदी ने दिया, 10 हजार करोड़ रुपए विजय माल्या को, 35 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी को राफेल मामले में चोरी करके दिया और 45 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया।  इस मौके पर प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, शिमला संसदीय क्षेत्र से उ मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल सहित कई नेता  मौजूद रहे।

पांच करोड़ परिवारों को प्रतिमाह देंग छह हजार

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार आते ही पांच करोड़ परिवारों को न्याय योजना के तहत प्रतिमाह छह हजार रुपए दिए जाएंगे। यह तब तक दिए जाएंगे, जब तक उनकी आय 12 हजार प्रतिमाह से अधिक न हो जाए।