प्रदेश भर में कल 70 हज़ार छात्र देंगे परीक्षा

धर्मशाला – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा पहली जून को 70 हज़ार छात्रों की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इसमें मैट्रिक व जमा दो की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों और राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षाओं में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों की परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र स्टूडेंट कॉर्नर में जाकर अपना नाम और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उधर, बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि एक जून से 70 हज़ार छात्रों की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्च-2019 की तर्ज पर ही अनुपूरक परीक्षाओं का संचालन भी बोर्ड व शिक्षकों द्वारा गरिमापूर्ण तरीकों से आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग कतई नहीं किया जाएगा।