प्रभावित परिवारों का जल्द दें ब्यौरा

चंबा—उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को परियोजना प्रभावित परिवारों का ब्यौरा शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वह गुरूवार को लाडा के तहत हित धारकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यो के लिए सुझाव मांगे और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्वाइनर 1 व 2 परियोजना के तहत प्रभावित ग्राम पंचायत खजुआ और तीसा में पेयजल परियोजना निर्माण हेतु विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं के अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद धर्म सिंह पठानिया, सहायक आयुक्त रम्या चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  इसके पश्चात उपायुक्त हरिकेश मीणा ने उपमंडल भरमौर में लाडा के तहत विभिन्न विकास कार्यों व निर्माणाधीन विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के क्त्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति उनके द्वारा लाडा के तहत जमा राशि की विस्तृत जानकारी ली और जरूरी दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों और हितधारकों ने उनकी पंचायत में लाडा से संबंधित विभिन्न विषय प्रस्तुत किए। बैठक में एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह और विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।