प्रिंसीपल की सीधी भर्ती किसी सूरत मंजूर नहीं

धर्मशाला – स्कूल लेक्चरर संघ ने स्कूलों में 25 फीसदी स्कूल प्रिंसीपल की सीधी भर्ती करने के सरकार के फैसले का विरोध किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर के प्रदेश प्रधान केसर सिंह ठाकुर, प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा, राज्य उपाध्यक्ष विकास रत्न, लोकेंद्र नेगी और अन्य पदाधिकारियों ने इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लेक्चरर का प्रिंसीपल पद पर प्रोमोशन का कोटा 50 से 60 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है, उसकी भी शीघ्र अधिसूचना जारी की जाए। उन्होंने बताया कि लेक्चर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक और सरकार से भेंट करेगा। संघ ने लेक्चरर्ज की लंबित पड़ी मांगों को भी शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि अनुबंध लेक्चरर जो 2003 से पहले सरकारी सेवा में थे, के हित में सुप्रीम कोर्ट का पेंशन संबंधी फैसला शीघ्र लागू किया जाए। प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि इस विषय में लेक्चरर संघ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया है व शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।