फर्जी पेटीएम से लाखों का चूना

पंचकूला। पंचकूला में कुछ स्टूडेंट्स ने पेटीएम की फर्जी ऐप बनाकर शहर की मशहूर स्वीट्स शॉप को लाखों रुपए का चूना लगाया है। इसमें कुछ नाबालिग स्टूडेंट्स ने पेटीएम की एक फर्जी ऐप को बनाया और उसके बाद स्वीट्स शॉप से लाखों का सामान खरीदा। हर बार पेमेंट के नाम पर उस ऐप के स्क्रीन शॉर्ट को दिखाया गया कि पेमेंट आपके अकाउंट में चली गई है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने पहले पार्टियां की और उसके बाद सामान को सस्ते रेट पर बाहर बेचना शुरू कर दिया। स्वीट्स शॉप मालिक के हिसाब में कई लाख रुपए का घाटा आया, तो कहानी खुलकर सामने आ गई और सामान लेने आए स्टूडेंट्स को पकड़ लिया गया।  मामले की शिकायत यहां सेक्टर-पांच थाने में दी गई। सभी स्टूडेंट्स से पूछताछ की गई, तो सभी के पेरेंट्स पुलिस थाने में पहुंच गए। बच्चों ने पूछताछ में अपने कारनामें को कबूल कर लिया है। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने दूकान के नुकसान की भरवाई करने का आश्वासन दिया।